मिर्ज़ापुर: बिजली के तार की सार्ट सर्किट से लगी आग, पांच बीघे का पुआल और 10 क्विंटल धान जलकर राख

मिर्ज़ापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र स्थित डोहर गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां खलिहान के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्टेज के बिजली के तार की चिंगारी के कारण आग लग गई. यह आग खलिहान में रखे हुए 5 बीघे के पुआल और 10 कुंतल धान को नष्ट कर दिया. घटना के समय खलिहान में रखा पुआल और धान पूरी तरह से जलकर राख हो गए.

यह घटना डोहर गांव के निवासी विश्वनाथ विश्वकर्मा के खलिहान में हुई, जो जल निगम की टंकी के पास स्थित था. जैसे ही बिजली के तार से चिंगारी गिरी, उसने पुआल में आग लगाई, और आग तेजी से फैलती चली गई. आग की सूचना जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली, उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक खलिहान में रखा सारा माल जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुका था.

 

इस घटना के बाद किसान विश्वनाथ विश्वकर्मा ने तहसील प्रशासन से छतिपूर्ति की मांग की है. उन्होंने बताया कि आग लगने से अब उन्हें पशुओं के लिए चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि पुआल उनका मुख्य चारा था। किसानों के लिए यह घटना बहुत बड़ी क्षति लेकर आई है और उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है.

Advertisements
Advertisement