Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: दबंगों ने पहले किया कुल्हाड़ी से प्रहार फिर उड़ेल दिया ज्वलनशील पदार्थ, हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते आएं दबंगों के ख़ौफनाक करतूत एक बार फिर सामने आई है. दबंगो ने भूमि विवाद में एक किसान को जान से मारने का प्रयास करते हुए उसे मरणासन्न अवस्था में मरा समझकर फरार हो लिए हैं.

Advertisement

पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरहां गांव का बताया जा रहा है. जहां खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की हत्या के उद्देश्य से पड़ोसी ने पहले धारदार हथियार से चेहरे व सिर पर प्रहार कर दिया, बाद में ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे झुलसा अवस्था में मरा समझकर फरार हो गए. गुरुवार को सुबह 07 बजे खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को इसकी सूचना दी है. घटना की जानकारी होते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरहां गांव निवासी लालता आदिवासी 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय तुलसी का पड़ोसी से ज़मीनी विवाद चला आ रहा है. लालता आदिवासी रोज की भांति बुधवार को भी खा-पीकर खेत पर सोने चला गया तथा जहां देर रात पड़ोसी ने धारदार हथियार से उस पर प्राणघातक प्रहार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से ज़ख्मी होकर तड़पने लगा था, वह बचने का प्रयास करता कि तब तक उसके ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. इस दौरान उसे बुरी तरह से मारा-पीटा भी गया है.जिससे वह अचेत हो गया था. सुबह होने पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसके परिजनों को सूचना दी है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल लालता को अचेतावस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचने पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद परिजन भी डरे सहमें हुए हैं. मामले से पुलिस जहां अनभिज्ञ बनी हुई है वहीं परिजनों ने जान-माल के ख़तरे की आशंका जताई है.

Advertisements