मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मिर्जापुर में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बौछारें और 70-80% बारिश की संभावना जताई है, जिसमें तापमान 31-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सड़कों पर जलजमाव और नदियों के उफान से यातायात और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मिर्जापुर में कई क्षेत्रों में पानी भरने की खबरें हैं, जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सर्वाधिक गंभीर स्थिति नगर के उन इलाकों की होनी बताई जा रही है जहां हल्की बरसात में भी जल प्लावन का नजारा दिखाई देने लगता है वहां पिछले तीन दिनों की बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है. ग्रामीण क्षेत्रों की और भी बुरी स्थिति बताई छा रही है। कई गांवों में सम्पर्क मार्ग, रपटा, पुलिया बह जाने से आवागमन बाधित हुआ है.
जिससे कई गांवों में सम्पर्क बाधित हुआ है। मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र में 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अदवा नदी उफान पर है वहीं हलिया-हथेडा संपर्क मार्ग पर बनें पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन बाधित हुआ है। पुल के रेलिंग पानी में डूबने से नदी में हुए अतिक्रमण की वज़ह से इस पर खतरा मंडराने लगा है.
दूसरी ओर अदवा नदी किनारे बने घरों में बरसात का पानी आ जाने से लोगों का बुरा हाल हो रहा है तो वहीं आवागमन पूर्ण रुप से बाधित हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि मॉनसून रेखा (Monsoon Trough) मिर्जापुर के ऊपर सक्रिय है, जिसके कारण हवाओं की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। इसके प्रभाव से अगले 24-48 घंटों में भारी बारिश और गरज के साथ आंधी की संभावना है.
प्रशासन की अपील
दूसरी ओर जिला प्रशासन ने लोगों से नदियों और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है, साथ ही आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी विषम स्थिति में मोर्चा संभाला जा सकें। गंगा नदी सहित अन्य पहाड़ी नदियों में बाढ़ की विषम स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मातहतों ख़ासकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.
नगर क्षेत्र के बिगड़ते हालात, साफ-सफाई की खुल गई पोल
पिछले तीन दिनों से लगातार हुई अनवरत बरसात में नगर के साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है जाम पड़े नल और नालियों में बरसात का पानी आते ही कई घरों में नाली का गंदा पानी प्रवेश कर गया है तो वही कचरे के ढेर और गंदगी के मारे उठने वाली दुर्गंध से भी लोगों का बुरा हाल होने लगा है नगर के कई निचले हिस्सों में भारी जल जमाव और कचरा के ढेर बीमारियों को बढ़ावा देने के लिए आतुर हो उठें हैं. हालांकि नगर पालिका प्रशासन मिर्जापुर का दावा है कि नगर में कहीं भी जल जमाव ना हो इसके लिए सफाई कर्मियों की फौज को कड़े निर्देश दिए गए हैं.