मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के विख्यात सक्तेशगढ़ स्थित अड़गड़ानंद आश्रम के पास मिली लाश का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त ने साथी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया था. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि दोस्त ही था जिसने हत्या कर शव सक्तेशगढ़ स्थित अड़गड़ानंद आश्रम के पास फेंक दिया था.
शव देखकर आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के पश्चात घटना का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात कबूली की है. मामला चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ का बताया गया है.
जाने क्या है पूरा मामला
मिर्ज़ापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ आश्रम के समीप एक व्यक्ति की लाश मिली थी, लाश को देखने के बाद प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट हो गया था कि उसकी हत्या कर लाश को फेंका गया है. उधर लाश की पहचान विकास मौर्या के रुप में होने के बाद मृतक के पिता बाबूलाल मौर्या निवासी कोन भरूहवां थाना राजगढ़ द्वारा नामजद तहरीर देकर विकास मौर्या की षड़यंत्र के तहत हत्या कर शव को छुपाने के सम्बन्ध में 10 जनवरी को चुनार कोतवाली तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी.
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार, सर्विलांस व एसओजी को निर्देश दिये गये थे. इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए पुलिस टीम ने उसी दिन चुनार पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी मोड़ से घटना से सम्बन्धित प्रदीप चौहान पुत्र आशा चौहान निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ़्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक तथा मृतक का कपड़ा व मोबाइल बरामद किया गया.
अवैध संबंध बना हत्या का कारण
गिरफ्तार प्रदीप चौहान द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक का उसकी पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने के शक के आधार पर उसके द्वारा योजना बनाकर मृतक विकास मौर्या की हत्या कर शव, कपड़ा व मोबाइल को छिपा दिया गया था.