मिर्ज़ापुर : प्यार के जाल में फंसा कर शादी के नाम पर 2 सालों तक किशोरी के जिस्म से खेलने के बाद अब प्रेमी मुकर गया है. शादी का नाम सुनने पर वह आग बबूला होकर अब जान से मारने की धमकी दे रहा है. यह पूरी आपबीती बताते हुए किशोरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए जान पर खतरे की अंदेशा जताई है.
जानें क्या है पूरा मामला?
मिर्जापुर जिले के कछवां थाना अंतर्गत एक गांव निवासिनी किशोरी ने अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सात लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए शादी के नाम पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. किशोरी की उम्र 17 वर्ष बताई गई है. किशोरी का बड़ा आरोप है कि उसी के गांव का और उसी के जाति बिरादरी का रहने वाला युवक उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी करने के लिए कहता रहा और लगभग 2 साल से उसका यौन शोषण करता रहा. आरोप लगाया कि यह सिलसिला वह आए दि जारी रखा हुआ था. जिसके दूषित विचारों को वह समझ नहीं पाई.
5 फरवरी 2025 को 10 बजे रात शौच के लिए जब वह खेत के तरफ निकली थी. तभी युवक ने उसे पीछे से आया और बहला फुसलाकर पुनः अवैध तरीके से सम्बन्ध बनाया. शादी करने की बात पर गाल में खीच कर दो थप्पड़ मारकर बोला मैं तुमसे शादी नहीं करूगा और मां-बहन की भद्दी-भद्दी गाली दिया.
इस बात की जानकारी पीड़िता के परिजनों को होने पर जब युवक के घर जाकर शादी वाली बात बोले तो वहां भी सभी ने मिलकर किशोरी सहित उसके माता-पिता को बुरी तरह से मार-पीट कर जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग जाने की धमकी देने लगें थे.
जिसकी शिकायत पीड़िता और उसके परिजनों ने 8 फरवरी 2025 को कछवां थाने पर जाकर लिखित रुप में दिया, किन्तु विपक्षी के खिलाफ अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है.