उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त तब अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जब एक महिला कलेक्ट्रेट में हाथ में तख्तियां लिए हुए आत्मदाह किए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर ज़मीन पर बैठ गई. दोपहर बाद इस हाई-प्रोफाइल ड्रामें से हड़कंप मच गया. बाद में महिला को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बुझाकर उसे वहां से हटा कर उसके घर भेजा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मिर्ज़ापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दीक्षितपुर गांव की रहने वाली सरिता सिंह नामक महिला जो अपने आपको पत्रकार बताती फिरती है. उसका आरोप रहा है कि बुधवार को वह कछवां विधानसभा उप चुनाव मतदान का कवरेज करने निकली हुई थी, 20 नवंबर 2024 को समय 12 बजे दिन में वह जलालपुर में पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूर कवरेज कर रही थी जहां पर दो पक्षो से मारपीट हो रही थी. जिसकी व फोटो वीडियो बना रही थी आरोप है कि थाना कछवां के एसओ फोटो खींचने से मना करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किये और अपनी गाड़ी में जबरिया लादकर कछवां थाने लेकर आये. जहां थाने पर एसओ, दरोगा व कई सिपाहियों ने उसको गाली देते हुए छेड़खानी किये और उसे बुरी ढंग से मारे पीटे.
पुलिस की पिटाई से वह बेहोश हो गई रात में जब होश आया तो थाने में उसे 10 घंटा बन्धक रखने के बाद उसको जलालपुर के नजदीक 11:00 बजे रात छोड़कर भाग गये और चेतावनी दिये कि कहीं सूचना दोगी तो जान से मार देगें, फर्जी मुकदमा में फंसा देगें.
महिला ने अपना उपचार कराने के बाद कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए आत्मदाह की अनुमति दिए जाने की मांग करते हुए हाई प्रोफाइल हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था. बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने महिला को समझा बूझखकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे उसके घर भिजवाया है.
इस घटनाक्रम को लेकर जहां नगर में तरह-तरह की चर्चा होती रही हैं तो वहीं पुलिस की माने तो उक्त महिला मतदान स्थल के करीब जाकर मनमाने तरीके से वीडियो ग्राफी कर रही थी, जिसे कई बार मना किया गया लेकिन वह अपने को पत्रकार और महिला होने का धौंस दिखाते हुए अभद्र पूर्ण व्यवहार करने के साथ रुकने का नाम नहीं ले रही थी, जिस पर मौके से उसे महिला पुलिस के साथ कढ़ाई पूर्वक हटा दिया गया था महिला का आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. पुलिस की मां ने तो महिला पहले से ही विवादों से घिरी रही है. मीडिया के नाम पर वह मनमानी और अभद्र पूर्ण आरोप लगाते आई है.