मिर्जापुर : झगड़े के बाद लिया खौफनाक फैसला, मालगाड़ी के आगे कूदे प्रेमी युगल

 

मिर्ज़ापुर : जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा रेलवे स्टेशन के इंदिरा नगर रेलवे लाइन पर आपस में विवाद करके प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के सामने कूद गए जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेहतर इलाज के लिए प्रेमी को ट्रामा सेंटर.

वाराणसी जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुर निवासी सानू पाल 25 वर्ष पुत्र राम वृक्ष पाल अपने सहपाठी के साथ अनीता पाल 22 वर्ष के साथ राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 15 दिनों से रह रहा था.

शनिवार को पति-पत्नी में आपस में विवाद हुआ और दोनों ने चुनार की तरफ से चोपन जा रही मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसमें अनीता पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सानू पाल को गंभीर चोट आई. सूचना पर पहुंची राजगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां उपस्थित डॉक्टरों ने अनीता पाल को मृत्यु घोषित कर दिया और सानू पाल को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया.

इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि बताया कि आपकी विवाद में पति पत्नी उनके आगे खुद कर जान देने की कोशिश की जिसमें पत्नी की मौत हो गई है और पति बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर और पत्नी को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेजा गया.

Advertisements
Advertisement