मिर्ज़ापुर : पहाड़ी मंदिर में रातोंरात तोड़ दी गईं शिव-पार्वती की मूर्तियाँ, गाँव में आक्रोश

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर‌ : जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलाही के रइया बांध की पहड़ी पर स्थित शिव पार्वती की मंदिर में बीती रात अज्ञात विक्षिप्त द्वारा मंदिर का कपाट तोड़कर मूर्तियों को पत्थर से तोड़कर खंडित कर दिया गया.

पुजारी शिव नारायण अग्रहरी सोमवार को जब पूजा करने गए तो मंदिर की सभी मूर्तियां टूटी हुई क्षत विक्षप्त हालत में पड़ी हुई थीं.पुजारी ने इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान बेलाही शर्मिला देवी को दिया. जिस पर ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया हैं.

तहरीर मिलने पर नायब तहसीलदार राजू यादव व हलिया इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कन्हैया राय मौके पर पहुंचकर मामले कि जांच पड़ताल में जुट गए. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बेलाही के र‌इया बांध की पहड़ी पर शिव व पार्वती मंदिर का किसी अज्ञात विछिप्त द्वारा मूर्ति को पत्थर से मारकर तोड़ दिया गया है.

सूचना मिलने पर मौके पर नायब तहसीलदार के साथ पहुंचकर मामले कि जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात का पता लगाया जा रहा है. मंदिर में नई मूर्ति लगवाई जाएगी.

Advertisements