Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: महाकुंभ मेले का असर विंध्याचल देवी धाम में, जिलाधिकारी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

मिर्ज़ापुर: महाकुंभ प्रयागराज मेले में संगम स्नान के लिए देश के कोने-कोने से उमड़ रही आस्थावान लोगों की भारी भीड़ का असर विंध्य धाम विंध्याचल में भी देखने को मिल रहा है. भारी भीड़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सोमवार को तड़के ही विन्ध्य दरबार पहुंच दर्शनार्थियों की कतारों को व्यवस्थित कराती हुई नजर आई हैं. वाहन पार्किंग स्थल पर निगरानी के लिए निर्देश जारी किया. महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर सड़क मार्ग से लेकर विख्यात देवी धाम विंध्याचल में भी देखने को मिल रहा है.

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विंध्याचल देवी धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ-साथ उन्होंने सख्त हिदायत दी की किसी भी पार्किंग स्थल पर वाहनों से पार्किंग के नाम पर अभद्रता और मनमानी वसूली छम्य नहीं होगी. इस दौरान जिला अधिकारी ने स्वयं विंध्याचल देवी धाम आने वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण करने के साथ-साथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बताते चलें कि महाकुंभ मेले के साथ ही विंध्याचल देवी धाम में भी भक्तों की लाखों भीड़ उमड़ पड़ी है, ऐसे में सभी मार्गों पर आवागमन व्यवस्था सुव्यवस्थित करना जहां कठिन हो चला है वहीं भारी भीड़ के मध्येनजर व्यवस्था को संचालित करने में भी पुलिस प्रशासन के पसीने छूट जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement