Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: महाकुंभ मेला के मद्देनजर प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर बढ़ी सुरक्षा, बॉर्डर जैसी चौकसी

मिर्ज़ापुर: महाकुंभ मेला प्रयागराज को देखते हुए आसपास के जनपदों सहित मध्य प्रदेश राज्य की सीमा से लगने वाले जनपदीय सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा देने के साथ ही कड़ी चौकसी रखी जा रही है. ख़ासकर उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा से लगने वाले मिर्जापुर-रीवा, प्रयागराज जनपद सीमा के ड्रमंडगंज से लेकर मिर्ज़ापुर-प्रयागराज जनपद सीमा के जिगना में जबरदस्त चौकसी बरती जा रही है.

क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिगना पाली बार्डर पर श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए पुलिस बल मुस्तैद कर बैरिकेडिंग की गई है. हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने के बाद महाकुंभ नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए स्वयं अधिकारी भी भ्रमण करते हुए व्यवस्था चौकस बनाए रखने में लगे हुए हैं.

दूसरी ओर महाकुंभ मेला में विशेष स्नान पर्व पर भीड़ और वाहनों के भारी दबाव को देखते हुए सोनभद्र से मिर्ज़ापुर की ओर आने वाले बड़े वाहनों पर रोक लगाया गया है, ताकि सड़क मार्ग से परेशानी न होने पाएं.

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश प्रदेश के सिंगरौली, सीधी और झारखंड, छत्तीसगढ़ व बिहार राज्य से भी बड़ी तादाद में लोगों का सोनभद्र जनपद के रास्ते मिर्ज़ापुर होते हुए महाकुंभ नगर प्रयागराज जाना हो रहा है, ऐसे में भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जनपद से लगने वाली प्रयागराज जनपद की सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाएं रखनें के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की भाग-दौड़ तेज़ हो गई है.

Advertisements
Advertisement