Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: पूर्व विधायक के परिवार को दरवाजे पर खड़े होकर बारात देखना बना गुनाह, घर में घुसकर कर दी पिटाई, जाने पूरा मामला

मिर्ज़ापुर: देश के लोग आज चांद पर बसने की तैयारी में हैं, वहीं आज भी कुछ लोग सभ्य समाज से सरोकार रखने के बाद भी दकियानूसी रुढ़िवादी परंपराओं के बंधन से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अनुसूचित जनजाति के लोगों को उंची जाति के लोगों ने बारात के दौरान दरवाजे पर खड़े मात्र होने की वज़ह से मारा-पीटा है. आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने भी कार्रवाई के बजाए मुंह फेर लिया है.

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पचोखर गांव की रहने वाली सरोजा देवी पत्नी राज नारायन आदिवासी (कोल) बिरादरी से है. सोमवार को वह पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची थीं. जहां उन्होंने बताया कि उनका लड़का 19 जनवरी 2025 सायं 6:00 बजे के लगभग दरवाजे पर खड़ा था, उसी समय उनके पड़ोस के मिश्रा (ब्राह्मण) परिवार के लोगों द्वारा मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए यहां क्यों खड़े हो? हमारे यहां बारात आ रही है. दरवाजे के पास खड़े होने को लेकर जब उनका लड़का बोला कि हम अपने दरवाजे पर खड़े हैं आपसे क्या मतलब है. बस इसी बात पर वह लोग घर गये और उसके बाद एकराय होकर लाठी डण्डे से लैस होकर उनके दरवाजे पर चढ़ आये और घर के अन्दर घुस गये. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते की पीड़िता (सरोज देवी) का बाल पकड़कर खींचकर लात घूसों से मारने पीटने लगे और उनकी साड़ी पकड़कर के खींच करके कहे कि इसको बेईज्जत कर दो. बीच-बचाव करने जब उनकी देवरानी सुनैना व रम्भा पहुची तो उसे भी उन लोगों ने बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिये और लात घूसों से मारने पीटने लगे. किसी प्रकार से उन लोगों की जान बच पाई. पीड़िता का आरोप है कि वह लोग प्रभावशाली लोग हैं. जिससे उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. मामले की जानकारी लालगंज थाना पुलिस को भी दी गई है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षीगण के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गौरतलब हो कि पीड़िता मिर्ज़ापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय भाईलाल कोल की पुत्र वधू है.

Advertisements
Advertisement