मिर्ज़ापुर: सीतापुर में पत्रकार की हत्या क़े विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा गया सम्बोधित ज्ञापन

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर: प्रदेश क़े सीतापुर में एक प्रमुख हिंदी दैनिक अख़बार क़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या को लेकर जिले क़े ग्रामीण क्षेत्र के पत्र प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया है.

साथी पत्रकार की गोली मारकर हत्या के विरोध में रविवार को हलिया ब्लॉक क़े क्षेत्रीय पत्रकारों ने पत्रकार क़े हत्या क़े विरोध में प्रदर्शन करते हुए हलिया थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि पीड़ित पत्रकार परिवार की सुरक्षा की जाय तथा उन्हें शासन स्तर से हर संभव आर्थिक और कानूनी सहयोग प्रदान कराया जाए, ताकि पत्रकार क़े हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगों क़े विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके.

इस दौरान मृतक पत्रकार क़े परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने, पत्रकार क़े आश्रितों को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित किये जाने, प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग की गई, ताकि पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया हो सके और पत्रकारों को सुरक्षा रिपोर्ट क़े आधार पर व्यवस्था किया जाय, जिससे पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकें.

इस दौरान पत्रकारों ने हलिया बाजार में प्रदर्शन कर सीतापुर के पत्रकार की हत्या में शामिल आरोपितो को फांसी देने की मांग क़रते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में पत्रकार अभय नारायण तिवारी, रणविजय, अंकित मिश्रा, मुन्ना सिंह, गौरव, मुन्ना दुबे आदि मौजूद रहे हैं.

Advertisements