मिर्ज़ापुर: हाइकोर्ट के न्यायाधीश व जिला जज सहित न्यायाधीशों ने भागवत कथा का किया श्रवण

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर : जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह (कठारी) गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन मद्रास हाई कोर्ट के न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह भी कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे. कथा श्रवण से पूर्व न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह ने व्यासपीठ की आरती उतारी.कथावाचक भागवताचार्य बद्रीश जी महाराज ने श्रीमद्भागवत महापुराण भेंट कर न्यायाधीश विवेक सिंह का अभिनंदन किया.

 

देर शाम जिला न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र, एसीजेएम पल्लवी सिंह, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय आर्या भी कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे। कथा व्यास बद्रीश जी महराज ने जिला जज, एसीजेएम व अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय आर्या को श्रीमद्भागवत महापुराण देकर अभिनंदन किया.

 

कथावाचक ने भगवान के विभिन्न अवतारों का वर्णन किया. कहा कि भगवान ने आसुरी शक्तियों का संहार करने और धर्म की रक्षा के लिए विभिन्न अवतार लिए.भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश देकर लोक कल्याण और मानवता का मार्ग प्रशस्त किया. इस दौरान कथा यजमान सेवानिवृत्त आईएएस मणि प्रसाद मिश्र,श्रीमहंत अंतरराष्ट्रीय पंचदशनाम जूना अखाड़ा आनंद शेखर गिरि, ने आचार्य बृजेश द्विवेदी,अधिवक्ता नागेश्वर प्रसाद पांडेय, जगदीश प्रसाद मिश्र, विश्वेश्वर गुप्ता, धनंजय पांडेय, शिव गोविंद चौरसिया, मार्तण्ड सिंह आदि मौजूद रहे.

Advertisements