मिर्जापुर: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेखड़ा गांव में रविवार रात आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी 50 वर्षीय जीउत यादव पुत्र स्वर्गीय धनराज यादव के रूप में हुई है. घटना उस समय हुई जब गांव में शिव मंदिर के पास लगे 10 केवी ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई.
इसके चलते गांव में फैले केबल में 11 हजार वोल्ट की करंट दौड़ने लगी और जीउत यादव उसकी चपेट में आ गए. करंट लगते ही वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक के परिवार में पत्नी लीलावती देवी, पुत्र बृजेश यादव और बहू सीमा यादव का रो-रोकर बुरा हाल है. अचानक हुई इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाए.