Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: मझवां में पुनः खिला कमल, चल न सकी साईकिल, हाथी भी पड़ा सुस्त

Uttar Pradesh:  23 नवंबर 2024 उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठापरक 397- मझवां विधानसभा सीट पर भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब हुई है. यहां भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने शुरू से बढ़त बनाएं रखा. 32 वे राउंड के गणना के पश्चात 4936 मत से भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य सपा प्रत्याशी ज्योती बिन्द से चुनाव जीत गई हैं. मझवां में भाजपा को 77503 मत मिले हैं तो सपा-72567 एवं बसपा को 34800 मत प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

शनिवार को राजकीय पालीटेक्निक कालेज में प्रारंभ हुए मतगणना में भाजपा उम्मीदवार पहले चरण से ही लगातार बढ़त बनाएं हुए थीं. 32 वां राउंड में वह सपा उम्मीदवार को पछाड़ते हुए जीत हासिल करने में कामयाब हुई हैं. पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 77503 मत प्राप्त हुए तो दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योति बिन्द को 72567 मत और तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक तिवारी दीपू को 34800 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि 2027 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है. इस प्रकार से भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 4936 मतों से सपा प्रत्याशी को पीछे छोड़कर विजयी घोषित की गयी है.

दूसरी बार मझवां से विधायक चुनी गई सुचिस्मिता

मझवां विधानसभा सीट से भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं. सुचिस्मिता के ससुर पूर्व विधायक स्वर्गीय रामचंद्र मौर्य भी मझवां से विधायक चुने जा चुके हैं. सुचिस्मिता मौर्य पहली बार 2027 में यहां से भाजपा विधायक चुनी गई थीं. 2022 में हुई विधान सभा चुनाव में यह सीट भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के खाते में चले जाने से यहां से डा. विनोद बिंद विजयी घोषित किए गए थे. बाद में 2024 के लोकसभा चुनाव में डां विनोद बिंद के भाजपा से भदोही सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई मझवां विधानसभा सीट पर उप चुनाव में भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्य पर पुनः विश्वास जताते हुए उनके मैदान में उतारा था. मझवां विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखने पर भाजपा खेमे में खासा उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ता ने सुचिस्मिता मौर्य को फूल-मालाओं से लाद दिया था.

Advertisements