मिर्ज़ापुर: हलिया थाना क्षेत्र के मधोर गांव निवासी रामपति (58) का शव शनिवार की सुबह नहर की पुलिया के नीचे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. राजमिस्त्री की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि रामपति किसी कार्य के लिए घर से निकले थे. देर रात जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने लगे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. शनिवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे तो नहर की पुलिया के नीचे शव पड़ा देखकर हैरान रह गए.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक को तीन पुत्र और दो पुत्री हैं. लगभग चार बीघा जमीन है. मृतक राजगीर का काम करता था, राजमिस्त्री की मौत से पत्नी फुलवंती का रो-रोकर बुरा हाल है. फुलवंती ने दी गई तहरीर में पुलिस को बताया कि पति रामपति राजमिस्त्री का काम करते थे, बीते शुक्रवार को हलिया बाजार गए थे. शाम सात बजे के करीब घर वापस लौटे और फिर से साढ़े सात बजे के करीब घर से निकले और रात में घर नही लौटे.
नहर में पैर फिसलने से गिरने के कारण पति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नहर में डूबने से राजमिस्त्री की मौत हो गई है. मृतक की पत्नी की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.