मिर्ज़ापुर: जन औषधि दिवस अवसर पर शुक्रवार 7 मार्च को मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर जन औषधि दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया, इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएल वर्मा ने करते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाओं की उपयोगिता बताते हुए कहा कि, जन औषधि केंद्र की दवाएं सिर्फ सस्ती भी अच्छी भी ही नहीं बल्कि गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी लाभदायक साबित हो रही हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाओं की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से केन्द्र की दवाएं लेने पर जोर दिया.
मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके श्रीवास्तव ने कहा प्रत्येक लोगों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाओं का सेवन करना चाहिए यहां की दवाएं सस्ती और सभी के लिए सर्व सुलभ भी है. यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का एक हिस्सा है जिसके जरिए लोगों को सस्ती और जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराएं जाने का साहसिक कदम है.
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कहा यह जन औषधि केंद्र गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के 36 सौ करोड़ लोगों को बचा रहें हैं, जन औषधि केंद्रों का विस्तार हो, सरकार इसपर लगातार काम कर रही है. गरीबों आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले. जन औषधि केंद्र के माध्यम से अन्य मसलन आर्युवेद और अन्य पैथी की दवाओं को भी उपलब्ध कराने की योजना है. इसके जरिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाएं जा रहें हैं.
वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने भी अपने संबोधन में सरकार की इस योजना को कारगर बताते हुए गरीबों के लिए वरदान बताया है. कहा 75 आयुष दवाओं को भी जन औषधि केंद्र में शामिल करने का कार्य हो रहा है. महिलाएं भी जन औषधि केंद्र चला रही है मतलब बेटियों की आत्मनिर्भरता बढ़ रही है.
इस दौरान प्रधानमंत्री के विचारों का प्रसारण करते हुए मंडलीय अस्पताल और ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों तिमारदारों को प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की दवाओं की जानकारी दी गई. केंद्र के संचालक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि जन औषधि केंद्र की दवाएं गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी लाभदायक साबित हो रही है. भारत सरकार की योजना के तहत केंद्र पर सस्ती दवाएं मिल रही हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री की मंशानुरूप बताया कि हम चाहते हैं कि भारत का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो यह भी राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण कार्य है. मंहगी दवाओं से राहत मिले. इस मौके पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के संचालक नीरज त्रिपाठी, ऋषि त्रिपाठी, हैप्पी सिंह, मेवालाल यादव, मयंक श्रीवास्तव, विक्की शर्मा, शाहिद अली, राहुल दुबे, आशीष कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे हैं.