Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: प्रेमी जोड़े में ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, लगाई सुरक्षा की गुहार

मिर्ज़ापुर: प्यार में परिवार के बंदिशों की बढ़ती बेड़ियों के बाद हाईकोर्ट में अपील करने के बाद भी खतरा बढ़ता देख प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की फरियाद लगाई है.
दरअसल, मिर्ज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव के रहने वाले अरुण कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisement

उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है, कहां हैं उनके और उनकी पत्नी के साथ ऑनर किलिंग की घटना घटित हो सकती है. अरुण ने ऑचल नामक लड़की से प्रेम विवाह किया है.
उनका आरोप है कि, वह दोनों पूर्णतः बालिग है तथा उनकी पत्नी अपने मां-बाप को बताकर पॉच नवम्बर 2024 को घर से चली गयी थी, जिस पर उसके पिता द्वारा 137(2), 87 बीएनएस थाना ड्रमण्डगंज में कायम कराया था, पुलिस द्वारा पूछताछ पर उन्हें पता चला कि, उनके पिता ने उनके पति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है, तब उन्होंने हम उच्च न्यायालय प्रयागराज के समक्ष रिट सं0-22504/2024 दाखिल किया था. जिसपर उच्च न्यायालय प्रयागराज ने अपने आदेश 13 दिसंबर 2024 में आदेशित किया था कि उनके पति अरूण को गिरफ्तार न किया जाय, साथ में यह भी आदेशित किया था कि, उन्हें समक्ष मजिस्ट्रेट 183 बीएनएसएस का बयान दर्ज कराया जाय तथा उम्र के बावत मेडिकल कराया जाय. धारा 183 बीएनएसएस के बयान के आधार पर विवेचना आगे बढ़ाई जाय.

आरोप लगाया कि, सबकुछ होने के बाद भी उनकी पत्नी को नारी निकेतन में निरूद्ध कर दिया गया. बाद में उनके माता-पिता बिना उनकी मर्जी के जबरजस्ती घर ले आये तथा घर ले जाकर कमरा बंद करके खुब मारे-पीटे तथा दूसरी जगह, दूसरे के साथ जबरजस्ती पैसा लेकर विवाह करना चाहते हैं. विरोध किए जाने पर ओनर किलिंग, हत्या करना चाहते हैं और कहते हैं कि, तुम्हारे वजह से हमारी बहुत बेइज्जती हुई है, अब तुम जीने की हकदार नहीं हो. प्रेमी जोड़े ने इलाकाई पुलिस को भी कटघरे में खड़े करते हुए उन्हें भी आरोपित किया है.
कहां है उन्हें न्याय सुरक्षा और जीने का अधिकार नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को विवश होंगे.

Advertisements