मिर्जापुर: मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई. बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उपस्थित हुये, उनके द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बिना किसी दबाव के लोंगों को हेल्मेट लगाने, सीटबेल्ट लगाने, बिना मोबाइल प्रयोग किये वाहन चलाने, रांग साइड ड्राइविंग न करने, बिना कोई नशा किये या शराब पिये वाहन न चलाना आदि यातायात नियमों का पालन कड़ाई से करायें. जैसे हम लोंगो को जिन अध्यापकों द्वारा अनुशासन प्रिय बनाने के लिये कड़ाई की जाती थी, जिसके कारण हमलोग पढ़ाई में सफल होकर अधिकारी, इन्जीनियर, डाक्टर आदि बन सके हैं. उन अध्यापकों को आज हम सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. इसी प्रकार यातायात नियम पालन कराते हुये लोगों की जीवन रक्षा करने पर दुर्घटना होने की स्थिति में और जीवन बचने पर हमें सम्मान की दृष्टि से देखेंगे.
पहले की तुलना में सड़कों पर होर्डिंग की संख्या अब कम दिखाई दे रही है. अतः लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, उपसा अपनी सड़कों पर वाहन धीमें चलायें घर पर बच्चे प्रतिक्षा कर रहे हैं या आगे अन्धा मोड़ है, धीमी गति से वाहन चलायें इस प्रकार के स्लोगन लगवाये जाय. शासन के द्वारा स्कूलों के पाठ्यक्रम में यातायात नियमों को भी सम्मिलित किया गया है. इसके अलावा लाइसेन्स बनायें जाने की प्रक्रिया को और कड़ा किये जाने कि आवश्यकता है. इसके लिये सरकार जनपदों में ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्सीट्यूट की स्थापना करा रही है, जिससे कि पर्याप्त प्रशिक्षण के पश्चात लाइसेन्स जारी हो सके.
इसी प्रकार वाहनों की फिटनेस के लिये आटो मैटिक फिटनेस सेंटर की स्थापना करायी गयी है, जहां पर बिना मानवीय हस्तक्षेप के वाहनों की फिटनेस हो रही है. आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, के द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों को सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर अवगत करायें, जिससे उसे राहगीर योजना के अर्न्तगत रूपया 25000 हजार व प्रशंसा पत्र दिया जा सके. आयुक्त के द्वारा बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि अज्ञात वाहन से होने वाली दुर्घटना से पीड़ित परिवारजनों को अपने उप जिलाधिकारी से मिलकर सोलेशियम स्कीम के तहत प्रार्थना पत्र दिलवायें, जिससे उन परिवारों को सहायता धनराशि उपलब्ध करायी जा सके.
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा अवगत कराया गया कि सम्भाग के जनपदों के द्वारा ब्लैक स्पाट एवं दुर्घटना सम्भाव क्षेत्रों का चिन्हाकन करके सूची उपलब्ध करा दी गयी है, जिसे कार्यवाही हेतु लोक निर्माण विभाग को प्रेषित कर दिया गया है. इस पर आयुक्त द्वारा इन ब्लैक स्पाट एवं दुर्घटना सम्भाव क्षेत्रों को हर महीने होने वाली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखकर सुधारात्मक कार्यवाही कराये जाने और उसका सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये.
बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) उदयबीर सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ डा जी प्रसाद, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर राम स्वरूप, बीके सिंह अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर, क्षेत्राधिकारी यातायात शिखा भारती, क्षेत्राधिकारी सोनभद्र राज सोनकर, क्षेत्राधिकारी भदोही राजीव कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मिर्जापुर संतोष कुमार सिंह, एसपी सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, मिर्जापुर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल मिर्जापुर विजय प्रकाश सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) भदोही राम सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सोनभद्र राजेश्वर यादव आदि उपस्थित रहें.