मिर्ज़ापुर: इंदौर की तर्ज़ पर आगे बढेगा मिर्जापुर, नपा बेसिक्स टीम ने सोर्स सेग्रीगेशन की दी जानकारी

 

 

मिर्ज़ापुर: स्वच्छता के मामले में देश के इंदौर शहर की भांति मिर्ज़ापुर नगर पालिका क्षेत्र को भी चमकाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसी क्रम में विंध्याचल वार्ड में इंदौर से आई बेसिक्स टीम द्वारा वार्ड के लोगों के घर जाकर सोर्स सेग्रीगेशन की जानकारी दी जा रही है. टीम के सदस्य वार्ड के सभी रहवासियों को पिछले कई दिनों से डोर टू डोर जाकर कूड़े को अलग अलग देने का आग्रह कर रहे है.

टीम द्वारा नगर पालिका के कर्मचारी की सहायता से वार्ड के निवासियों सामने ही घर से निकलने वाले मिक्स कूड़े को अलग-अलग कर गाड़ी में डलवाया गया. सभी से टीम बेसिक्स द्वारा आग्रह किया गया कि अपने घर से निकलने वाले कूड़े को अगली बार से सेग्रीगेट कर के ही पालिका के गाड़ी में डाले.

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा है कि टीम द्वारा विंध्याचल के लोगों को अलग अलग कूड़े देने के लिए सोर्स सेग्रीगेशन की जानकारी दी जा रही है. जिससे लोग कूड़े का पृथककरण कर पालिका की गाड़ी में डाल सकेंगे.

Advertisements
Advertisement