मिर्जापुर : शहर कोतवाली क्षेत्र से रामबाग निवासिनी रुक्साना बेगम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. अपने दामाद और अन्य पर घर में घुसकर मारपीट और लड़कियों की साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. कहा हैं कि घर में घुसकर जानलेवा हमला और लड़कियों से छेड़खानी उन पर हमला कर किए जाने के बावजूद पुलिस ने हल्की धाराओं का मामला दर्ज किया है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग निवासिनी महिला ने परिवार की साथ बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची. रुक्साना ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया. हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कारवाई किए जाने की मांग की है. वारदात को 19 जनवरी की रात लगभग 9:30 बजे अंजाम दिया गया था.
पीड़िता ने कहा कि छेड़खानी व सिर में चोट होने के बावजूद पुलिस द्वारा साधारण धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की हैं.