उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से कोलकाता के लिए गंगा निर्मलीकरण जागरूकता यात्रा पर निकले राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों का दल शुक्रवार को विंध्याचल पहुंचा. मिर्जापुर जनपद के छानबे ब्लाक अंतर्गत स्थित भिलगौर गांव के शिवाला घाट पर आगवानी के उपरांत मां गंगा के सम्मान में नारा बुलंद करते हुए, गंगा वारियर्स सुभाष चंद्र ओझा ने दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें यहां के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक
महत्व से परिचित कराया है.
दल का नेतृत्व कर रहे नेवी के ब्रिगेडियर राजेश सिंह एवं अन्य सेनाधिकारियों ने मिर्ज़ापुर पहुंचने पर यहां के ग्रामीणों ख़ासकर गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से भेंटकर यहां के रहन सहन और भौगोलिक स्थिति को करीब से देखा जाना, गंगा निर्मलीकरण जागरूकता यात्रा पर निकले राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों के दल को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. ग्रामीण जहां इन्हें अपने बीच पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे तो वहीं एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों का दल भी अपने स्वागत सत्कार को देख अभिभूत नज़र आएं हैं. दल के अधिकारियों ने पूरी टोली के साथ गंगा तट के किनारे जाकर गंगा नदी के जल के निर्मलीकरण को देख, आस-पास में चलाएं जा रहे स्वच्छता अभियान को भी सराहा है.
इस दौरान सभी ने स्थानीय लोगों के साथ सामूहिक रूप से मिलकर गंगा नदी के निर्मलीकरण तथा गंगा तट पर साफ सफाई बनाएं रखनें का आह्वान करते हुए कहा कि, गंगा महज़ एक नदी नहीं बल्कि सभी की जीवनधारा भी हैं, जिनसे सभी का जीवन जुड़ा हुआ है. जबतक धरा पर इनका निर्मल जल अविरल कल-कल बहता रहेगा तब तब जीवन भी बना रहेगा.
इस दौरान दल में शामिल नेवी के अधिकारियों ने यहां के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक स्थल, उनसे जुड़ी हुई मान्यताओं को सुन कर कहा वाह, मिर्ज़ापुर, दिव्य मनोरम मिर्ज़ापुर.