मिर्जापुर: कार्तिक पूर्णिमा स्नान अवसर पर नगर के प्रमुख गंगा घाट सहित विंध्य क्षेत्र के घाटों पर अद्भुत नजारा दिखाई दिया है. इस अवसर पर सूर्य उदय से पहले ही स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, तो दूसरी ओर भव्य असंख्य दीपों से गंगा घाट जगमगा उठे थें, मानों गंगा किनारे आसमान से तारे उतरे आएं हो. घाट किनारे साफ सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष सहित अधिशासी अधिकारी खुद मौके की निगरानी करते देखे गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताते चलें कि दीपावली पर्व के बाद देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा पर्व अवसर पर स्नान ध्यान का विशेष महत्व होने के साथ ही दीपावली पर्व की ही भांति इस पर्व का भी अपना महत्व है. खासकर विंध्याचल क्षेत्र में इस पर्व की रौनक देखते ही बनती है. विंध्याचल के गंगा घाट से लगाए मिर्ज़ापुर नगर के गंगा घाटों की रौनक देखते बन रही थी.
वाराणसी के नमो घाट की तर्ज़ पर मिर्ज़ापुर के फतहां में बनाए गए घाट की भव्य बनावट सजावट बरबस ही लोगों को आकर्षित करती है. असंख्य दीपों के साथ ही आकर्षणों विद्युत झालरों से गंगा घाट को सजाया गया था.