Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: पशु तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में मंगलवार की अल सुबह पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़ होने पर गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर में दाखिल कराया गया है. मुठभेड़ होने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भी नींद उड़ गई थी.

Advertisement

मौके से थाना अदलहाट पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में 2 गो-तस्कर को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है जिन्हें पैर में गोली लगी गोली है। पुलिस टीम को मौके से अवैध तमंचा कारतूस, 32 गोवंश व घटना में प्रयुक्त 2 वाहन कार व ट्रक कंटेनर बरामद किया गया है. दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराधियों की धरपकड़ व गो-तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार 21 जनवरी 2025 को 05.45 बजे थाना अदलहाट व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अदलहाट थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रानीबाग तिराहा के पास पुलिस मुठभेड़ में 2 पशु तस्कर अब्बू सहमा 33 पुत्र स्वर्गीय बदरूद्दीन निवासी ग्राम चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व महबूब आलम 27 पुत्र हनीफ निवासी दौलतपुर कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया. महबूब के दाहिने पैर में तथा अब्बू सहमा के बाये पैर में गोली लगी है. घायलावस्था में पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

मौके से दोनों पशु तरस्कों के कब्जे से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 खोखा व एक स्विफ्ट कार, एक ट्रक कंटेनर में लदे हुए 32 गो-वंश बरामद किया गया है. पुलिस की मानें तो तस्कर ट्रक कटेंनर में गौवंश को वध के लिए ले जा जा रहे थे. दूसरी ओर अल सुबह गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीण भी सहम उठे थे. मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव सहित आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई थी.

Advertisements