उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक दंग कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अहरौरा थाना क्षेत्र से गायब दो नाबालिग सगी बहनों को उसके प्रेमी के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों युवक भी संगे भाई हैं. वहीं दोनों नाबालिग बहनों को पुलिस कस्टडी में डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर जिले के अहरौरा अहरौरा थाना पुलिस द्वारा नाबालिग 2 बहनों को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप से सम्बन्धित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक थाना अहरौरा, पर 17 दिसंबर 2024 को एक महिला द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपनी सगी नाबालिग दोनों पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी.
चूंकि मामला दो नाबालिग बहनों से जुड़ा हुआ था सो पुलिस की तत्परता बढ़ गई थी. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मुअसं-225/2024 धारा 137(2), 87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी. इस मामले को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा रही है वहीं पीड़िता बेटियों की तलाश में दर-दर भटकने को विवश थीं. वह इलाकाई थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों के लगातार चक्कर लगा रही थी. दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना प्रभारी अहरौरा को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी करने के निर्देश दिए गए थे.
उक्त निर्देश के क्रम में अहरौरा पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित दोनों अपहृता को बरामद कर मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही में सोमवार को उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह व उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व मुखबिर सूचना के आधार पर राम गोपाल (25) पुत्र कलेक्टर लाल व मुकेश कुमार (29) पुत्र कलेक्टर लाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.