उत्तर प्रदेश के संभल कांड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही जिले में आकाश मार्ग से निगहबानी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर अभिनन्दन के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण कर शुक्रवार जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया है. साथ ही साथ तीसरी आंख ड्रोन कैमरे से सतत रूप से पैनी नजर रखी जा रही है.
दरअसल, सूबे के संभल जिले में उत्पन्न हालात को देखते हुए सरकार पूरी तरह से सख़्त हो उठी है. कहीं भी किसी प्रकार की हीलाहवाली न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाएं जाने के साथ-साथ हर संभव जतन किए जा रहे हैं, ताकि कहीं से भी कोई चूक न होने पाएं. शुक्रवार को जुमा होने के नाते नगर क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में भीड़-भाड़ वाले इलाके, मस्जिदों से लगाएं बाजारों में पुलिस का पहरा रहा है. ख़ासकर ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जा रही थी.
खुद क्षेत्राधिकारी से लगाएं अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ चक्रमण करते हुए नज़र आए हैं. नगर क्षेत्र के इमामबाड़ा, रामबाग, वारसलीगंज, कंतित, गजिया टोला, कटरा कोतवाली, जसोवर पहाड़ी, बरकछा इत्यादि इलाकों में पुलिस की नज़र रही है.