Uttar Pradesh: प्रयागराज की गैंगरेप पीड़िता आशा कार्यकर्ती को न्याय दिलाने की खातिर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने प्रदर्शन किया है, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठाते हुए कहा है कि जिन गुंडों बदमाशों को मुख्यमंत्री सलाखों के पीछे ढकेलने की बात करते थे खुद उन्हें उन्हीं के नेताओं का संरक्षण मिल रहा है. अपराध बढ़ रहे हैं अपराधी बेख़ौफ़ बने हुए हैं.
गुरुवार को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वावधान में मिर्जापुर जिलाध्यक्ष बिहारी लाल बिन्द के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में प्रयागराज जनपद के थाना कौंधियारा
ग्राम बड़गोहना कलां, बेलसारा की रहने वाली आशा कार्यकर्ती खुशबू बिंद के साथ हुए गैंगरेप की घटना को निंदनीय बताते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए शर्मनाक बताया है. वक्ताओं ने कहा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए वह राजधानी तक जाने के लिए तैयार हैं.
इस दौरान जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन मिर्जापुर जिलाधिकारी को सौंपते हुए पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ सुरक्षा भी प्रदान किया जाए, क्यों कि उसे बराबर खतरा बना हुआ है. इस दौरान सुरेन्द्र कुमार, रमाकान्त बिन्द, रामप्रसाद बिन्द, मुल्लर बिन्द इत्यादि मौजूद रहे.