Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर 22 नवंबर 2024 मझवां विधानसभा उप चुनाव का मतगणना अपने निर्धारित समय से मिर्ज़ापुर के राजकीय पालीटेक्निक कालेज में शनिवार को शुरू होगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुचारू रूप से मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए 14 मतगणना टेबल बनाए गए हैं जहां 32 चरणों में मतगणना सम्पन्न कराया जाएगा.
मतगणना से संबंधित जानकारी सभी दलों खासकर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को उनके प्रतिनिधियों को दे दी गई है. जिलाधिकारी, ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ किया जाएगा, तथा 5 बजे मतगणना पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न कराया जाएगा, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है.
मतगणना स्थल और आस-पास कोई भी बग़ैर पास के फटकने नहीं पाएगा, ना ही किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश होने पायेगा. इसके लिए भारी पुलिस बल व पीएसी बल की तैनाती की गई है. मतगणना सम्पन्न होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह से पाबंदी होंगी.