Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: एंटी करप्शन टीम के खिलाफ लेखपालों का प्रदर्शन, जाने क्यों घबराए हुए हैं लेखपाल

मिर्ज़ापुर: जिले के लालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस का बहिष्कार कर लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम के खिलाफ परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एंटी करप्शन की टीम अपने गुड वर्क के चक्कर में फर्जी ढंग से लेखपालों को फंसा रही है. तहसील दिवस का बहिष्कार कर लेखपालों ने न्याय की जाने की मांग की. आंदोलनकारियों का कहना रहा है कि, लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है, जिसका सम्बन्ध जनता से होता है. जनता की भूमि विवाद की समस्या का निस्तारण के लिए लेखपाल के पास ही आते हैं. दो पक्षों के विवाद के निस्तारण सम्बन्धी की गयी कार्यवाही से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है.

Advertisement

सरकारी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से भी प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है. ओम प्रकाश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष, राजस्व विभाग
ने कहा लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का भी प्रयास किया जाता है. इस प्रकार विधि विरुद्ध कार्य कराने में असफल एवं विविध कारणों से असंतुष्ट व्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एण्टी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है.

कहा कि, साजिश के तहत एण्टी करप्शन टीम लेखपालों को पकड़ रही है. अनूप कुमार पांडेय तहसील अध्यक्ष लालगंज ने कहा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बिना शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल बोल कर शिकायती प्रार्थना पत्र लिखवाया जाता है. प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फंसाने के विविध प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है. अधिकांश प्रकरणों में शिकायत पत्र में उल्लिखित कार्य लेखपाल से सम्बन्धित भी नहीं होता है और न ही लेखपाल द्वारा कोई रिश्वत की मांग की गयी होती है. इस दौरान काफी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे हैं.

Advertisements