मिर्ज़ापुर: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ड्रमंडगंज में रोष मार्च, पाकिस्तान का पुतला फूंका

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की निर्मम हत्या से देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है.

हमले के विरोध में शुक्रवार शाम क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में विहिप के बैनर तले एकजुट होकर रोष मार्च निकाला गया, मार्च के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई और आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया जाए और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह, जिला प्रतिनिधि भाजपा ज्ञानेश्वर दुबे, मिथिलेश सिंह, कौशलेंद्र गुप्ता, सोनू सिंह, पिंटू केसरी, अंजनी सोनी, लवकुश केसरी, झल्लर पटेल, मनोकामना मिश्र, शालिक राम द्विवेदी, राजू शुक्ला, राम कृष्ण राय, रमाकांत दुबे आदि शामिल रहे.

Advertisements