मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश के पुलिस मुखिया के लाख निर्देशों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित थाना चौकियों पर तैनात मुलाज़िम से लेकर पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं हो पा रहा है. पीड़ितों को त्वरित न्याय तो दूर की बात है, पीड़ितों को दुत्कार और आरोपियों को पुचकार मिल रहीं है. कुछ ऐसा ही मामला मिर्ज़ापुर जिले के अति पिछड़े इलाके राजगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ सामने आया है, जिसमें पुलिस ने छेड़खानी की शिकायत करने गए पति और देवर को ही रात भर कड़ाके की इस ठंड में थाने में बैठाएं रखने के बाद दूसरे दिन चालान कर दिया है. जबकि आरोपी पक्ष को छुआ तक नहीं है. राजगढ़ पुलिस की इस पक्षपाती कार्यप्रणाली से आहत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव निवासी एक 45 वर्षीया आदिवासी महिला 31 दिसंबर की देर शाम बाद तकरीबन 7 बजे शौच के लिए नहर की ओर गई हुई थी. जहां घात लगाकर महिला के पड़ोस का ही एक युवक बैठा हुआ था. महिला जब घर लौटने को हुई थी कि उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा था, जिससे अपने को बचाते हुए महिला शोर मचाते हुए घर भागी और अपने पति को पूरी आप बीती बताई है.
आरोप है कि, पीड़िता के पति और देवर जब शिकायत करने उक्त युवक के घर गए थे वहां सभी मारपीट करने लगे थे इसी दरम्यान आरोपी युवक का सिर दिवाल से टकरा जाने से उसके सिर में चोट लग गया था. मौके पर अन्य लोगों के जुटने पर किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर मामला रफा-दफा किया. दूसरे दिन 01 जनवरी पीड़िता पति और अपने देवर के साथ जब राजगढ़ थाने पहुंची थी तो वहां से उसे घर लौटाकर उसके पति और देवर को बैठा लिया गया था. जिन्हें पूरी रात बैठाएं रखने के बाद दूसरे दिन दोपहर बाद दोनों का चालान कर दिया गया था. पीड़िता का आरोप है कि, इस दौरान आरोपी युवक और उसके परिजनों द्वारा उसे डराया धमकाया जाता रहा है.
शुक्रवार कोमामले की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने राजगढ़ थाना प्रभारी की इस एक पक्षीय कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. पीड़िता ने कहां एक तरफ सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने की बात करती है वहीं राजगढ़ थाने की पुलिस छेड़खानी के मामले में पीड़ित परिवार के ही सदस्यों का चालान कर यह साबित करने का काम किया है कि वह पीड़ितों को दुत्कार और आरोपियों को पुचकारने का काम कर रहीं हैं.