Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: भगवान राम का दर्शन करने के लिए MP से पदयात्रा पर निकले रामभक्त का UP में हुआ स्वागत, जाने क्या है रामभक्त का लक्ष्य

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के हिनौती गांव निवासी 18 वर्षीय रामभक्त प्रिंस कुमार गुप्ता हाथ में जय श्रीराम पताका लेकर पैदल ही अयोध्या में भगवान श्री राम का दर्शन करने के लिए निकल पड़े हैं. गुरुवार को दोपहर मध्यप्रदेश की सीमा पार कर वह उत्तर प्रदेश की सीमा में मिर्ज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज घाटी के छोटका मोड़ घुमान हनुमान मंदिर पर पहुंचे जहां पर रामभक्त प्रिंस का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी, भाजपा नेता लवकुश केशरी, आशीष केशरी, सतीश केशरी, प्रिंस केशरी, पर्वत सरोज आदि ने रामनाम की पट्टी और फल भेंटकर स्वागत किया. रामभक्त प्रिंस कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे घर से पैदल ही भगवान श्रीराम का दर्शन करने का संकल्प लेकर अयोध्या के लिए वह निकले हैं। 21 जनवरी को उन्होंने अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने बताया कि, वह भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच कर दर्शन-पूजन करेंगे. प्रिंस ने बताया कि, उनकी प्रभुश्री राम में अथाह आस्था है. उनकी इस पदयात्रा का लक्ष्य प्रभु श्रीराम का दर्शन पूजन करने के साथ समाज में उनके विचारों को पहुंचाना भी है. वह बताते हैं कि वह वाहन से भी अयोध्या जा सकतें थे, लेकिन पदयात्रा का उद्देश्य यह है कि लोगों में भगवान श्री राम के आदर्शों का प्रसार और लोगों को उनके आदर्श भरें जीवन का संदेश देना भी लक्ष्य है.

इस दौरान अपनी इस पदयात्रा को लेकर प्रिंस काफी उत्साहित और जोश-खरोश से भरें हुए दिखाई दिए हैं. वह बड़े ही बेबाकी से बोले की मैं तो चाहूंगा कि प्रत्येक युवा को प्रभु श्रीराम के जीवन दर्शन से सीख लेते हुए उनके विचारों को अपने नित्य जीवन में उतारना चाहिए.

Advertisements