Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: पुलिस कस्टडी से ट्रक लेकर भागना पड़ा भारी, पुलिस ने कर दी यह कार्रवाई…

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर: पुलिस कस्टडी में लिए गए ट्रकों को लेकर भागने में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी व सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज करते हुए इससे सम्बन्धित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो ट्रकों को बरामद कर लिया है.

बताते चलें कि, मिर्ज़ापुर जिले के अदलहाट पर 26/27 दिसंबर 2024 की रात्रि में हाजीपुर मंडी से सीज किये गये 17 ट्रक चोरी होने के सम्बन्ध में अदलहाट पुलिस द्वारा पर धारा 303 बीएनएस व 3 प्रिवेन्शन आफ डेमेज टू पब्लिक प्रोप्ट्री एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी. एसपी के निर्देश पर घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में सभी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अदलहाट को निर्देश दिये गये थे. इसी क्रम में मंगलवार 7 जनवरी 2025 को उप निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी व उप निरीक्षक राधेश्याम मय पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मनीष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी चमरू तारापुर गरथना थाना सिन्धौरा (वाराणसी) व अनुपम पुत्र किशोरी निवासी बरूआ थाना राबर्टसगंज (सोनभद्र) को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर दो खाली ट्रक को भी बरामद किया गया.

गौरतलब हो कि, अवैध परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ट्रकों को पकड़ कर मिर्ज़ापुर जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत 26/27 दिसंबर 2024 की रात्रि में हाजीपुर मंडी से सीज किये गये ट्रकों को रखा गया था, जिनमें से 17 ट्रकों को चालक और मालिक लेकर भाग निकले थे, जिसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया था.

Advertisements