मिर्ज़ापुर: ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, जिलाधिकारी ने तिलक और पुष्प से किया बच्चों का स्वागत

मिर्ज़ापुर: शैक्षिक सत्र 2025-26 में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ‘स्कूल चलो अभियान’ के द्वितीय चरण का शुभारंभ अपने गोद लिए पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कछवा से किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं दो बच्चों आयुष (पुत्र संजय) और विनिश यादव (पुत्र राजेश यादव) का कक्षा 1 में नामांकन कर अभियान की शुरुआत की।

नव प्रवेशित विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से रोरी का तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने अपने हाथों से बच्चों को पुस्तकें, स्टेशनरी सामग्री और चॉकलेट वितरित कीं, जिससे बच्चे बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसके बाद जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर पंचायत कछवा के विभिन्न वार्डों में नारे और स्लोगन के साथ निकाली गई।

जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में 15×40 मीटर के मल्टीपरपज हॉल और उसके ऊपर 8×6 मीटर के पाँच कमरों के निर्माण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कछवा का निरीक्षण किया और परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण के निर्देश अधिशासी अभियंता, नगर पंचायत कछवा को दिए। साथ ही कॉलेज में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब की प्रगति पर भी जानकारी ली गई।

अंत में प्राथमिक विद्यालय बरैनी का निरीक्षण किया गया, जहाँ पुराने खपरैल विद्यालय को ध्वस्त कर उसकी जगह चिल्ड्रन पार्क या ओपेन जिम बनवाने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मझवां, जिला समन्वयक निर्माण, खंड विकास अधिकारी, व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछवा उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement