उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा. रविवार को मिर्ज़ापुर के कछवां बाजार स्थित गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, याद करिए कभी यह क्षेत्र खनन माफियाओं के लिए जाना जाता था, आज यहां लोग खुलकर अपना सांसद, विधायक चुनते हैं, गुंडों, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से जनमानस ने राहत की सांस ली है, हमारी सरकार ने इनके मंसूबों को ध्वस्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां मझवां विधानसभा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार पूर्व विधायक सुचिश्मिता मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
बीते लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन है पर तंज कसते हुए कहा खटाखट-खटाखट… देने वाले कहां हैं. क्या किसी को खटाखट-खटाखट (पैसा) मिला क्या?
समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हैं उन्होंने कहा, देख सपाई बिटिया घबराई.., जनता से मुखातिब हुए सवाल किया और बोले अतीक अहमद, मुख्तार अहमद किसकी देन थ? कृष्णानंद राय की जब हत्या हुई उसमें रमेश यादव मारे गए थे, अन्य जातियों के लोग भी शामिल थे, इलाहाबाद में राजू पाल विधायक की हत्या हुई तब किसकी सरकार थी? यह (सपा) अराजकता फैलाते हैं जनता को गुमराह करते हैं. इस पर लोगों ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए योगी-योगी के नारे लगाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया कि, जब उनकी (सपा) सरकार थी तो क्यों नहीं मिर्ज़ापुर में मेडिकल कॉलेज बनवाया, मां विंध्यवासिनी धाम का विकास किया क्या?’ सपा पर पुनः तंज कसते हुए कहा इन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ एक धर्म जाति विशेष के लिए बात करते हैं.
इस दौरान उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए लोगों से भाजपा उम्मीदवार को विजयश्री दिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि, डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है, इस मौके पर कई अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.