मिर्ज़ापुर : बस्ती में विधायक ने सूखी टोंटी देख जल निगम अधिकारियों को लगाई फटकार, 15 दिन के भीतर नल से पेयजल आपूर्ति कराने का दिया निर्देश

 

Advertisement

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित हलिया विकास खंड क्षेत्र के पहाड़ी पर बसे गांवों में गर्मी प्रारंभ होते ही पेयजल की समस्या गहराने लगी है. छानबे विधायक रिंकी कोल ने बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी संग सोमवार को भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. चौपाल के बाद विधायक ने पेयजल संकट से जूझ रहे बहेलियान और गोबरदहा बस्ती का निरीक्षण कर समस्या का हाल जाना. गोबरदहा बस्ती की संगीता कोल ने विधायक रिंकी कोल से कहा कि बस्ती में बिजली नहीं होने से बच्चे पढ़ाई नही कर पाते हैं.

 

विधायक ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश कुमार से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने नवम्बर माह तक छूटे हुए बस्तियों में विद्युतीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया. फूल कली, श्याम कुमारी, छोटी, अर्चना आदि महिलाओं ने बताया कि नल से पानी नहीं आने पर टैंकर का पानी पी रहे हैं.बहेलियान बस्ती में महरजुआ कोल के घर लगे नल को देखकर पूछा कि कभी नल से पानी आया तो महरजुआ ने बताया कि दो साल पहले नल लगा था लेकिन आज तक पानी नही आया.

बस्ती के लोग टैंकर के पानी पर निर्भर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदाई संस्था की लापरवाही से कई घरों में नल कनेक्शन नही लगाया गया है. विधायक रिंकी कोल ने मौके पर मौजूद जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता व कार्यदाई संस्था एनसीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पंद्रह दिन के भीतर नल कनेक्शन लगाकर गांव में नल से पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें.

जल निगम के अधिशासी अभियंता ने पंद्रह दिन के भीतर गांव में नल से पेयजल आपूर्ति कराने की विधायक से बात कही. विधायक ने हर घर नल योजना से वंचित सभी ग्रामीणों के घर नल कनेक्शन लगाए जाने का जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया. विधायक ने जब तक समस्या का समाधान नही हो जाता तब तक पर्याप्त मात्रा में टैंकर से पेयजल आपूर्ति करवाए जाने का बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी को निर्देश दिया.

 

विधायक ने पंद्रह दिन बाद फिर से जल निगम के अधिकारियों के साथ आने का ग्रामीणों से वादा किया. इस दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश कुमार ग्राम प्रधान चंद्र कली,सचिव सौरभ यादव, अरूण मिश्र, बिजेंद्र पांडेय पवन तिवारी, प्रधान पति संते कोल दयालु कोल आदि ग्रामीण मौजूद रहे.

 

Advertisements