Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के नदौली करौदी निवासिनी दर्जनों महिलाओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर अपने कोटेदार के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की है.
कहा कि कोटेदार द्वारा ई पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद कहां जाता है कि सरवर फेल है. जिससे खाद्यान्न नहीं दिया जा सकता. कहा कि राशन व चीनी दोनों हजम कर ले रहा है कोटा निरस्त करने की मांग की गई.
नदौली करौदी की दर्जनों अनुसूचित जाति की महिला कोटेदार के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा हम अनुसूचित जाति गरीब महिला अंत्योदय पात्र गृहस्थी कार्ड धारक का ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद यह कह दिया जाता है कि सर्वर डाउन है जिसके चलते खाद्यान्न दिया जाना संभव नहीं है. गरीब महिलाओं द्वारा आरोप लगाया गया कि चीनी तो कभी दिया ही नहीं जाता है हम हम गरीब महिलाओं की आवाज को दबा दिया जाता है उन्होंने बताया कि पूर्व में भी हम लोग तहसील परिसर में पहुंचकर पूर्ति निरीक्षक को दरखास्त दिया गया था किंतु आज तक कोटेदार के संबंध में कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई.
जिससे हम ग्रामीण गरीब महिलाएं आज पुन: तहसील परिसर में पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ कोटेदार की दुकान निरस्त कराने की मांग की जाती है. इस अवसर पर शंभू, राजेश कुमार ,राजन ,लालती, निर्मला देवी, फूल पत्ती, संतोष देवी, बिटनी, दुर्गावती, सोनिया, केवली ,मंजू देवी, मीरा देवी आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही.