मिर्ज़ापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव में धान की रोपाई करते समय एक महिला के पैर को सर्प ने डंस लिया. जानकारी के मुताबिक, मवई खुर्द गांव के बधैता मजरा निवासी चुनमुन की पत्नी 35 वर्षीया अंजू कोल सोमवार दोपहर मजदूरी पर गई थी, जहां एक व्यक्ति के खेत में धान की रोपाई करते समय पैर में लिपटकर सर्प ने डंस लिया.
Advertisement1
महिला ने पैर को झटकते हुए सर्प को बाहर निकाला. सर्पदंश से पीड़ित महिला ने अगल-बगल खेतों में धान की रोपाई कर रहे परिजनों को घटना की जानकारी दी. महिला के अचेत होने पर परिजन उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए.
जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार की देखरेख में महिला का प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
Advertisements