मिर्ज़ापुर: दो साल पहले बेटे ने किया था कांड, पिता को उठा ले गई प्रयागराज पुलिस

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मतवार पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर नौडिहा गांव निवासी ऋषिराज पाल को एक मामले में प्रयागराज की करैली थाना पुलिस अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज के करैली में रह रही एक दलित महिला के साथ शादी के नाम पर पिछले कई सालों से शारीरिक संबंध स्थापित करते हुए आए रामबली पाल उर्फ़ राजू पुत्र ऋषिराज पाल निवासी रामपुर नौडिहा, मतवार (हलिया) शादी के नाम पर मुकरता आया था.

बाद में पीड़िता से पीछा छुड़ाने के लिए पीड़िता पर जानलेवा हमला बोल उसके बेटे की बाइक, नकदी, गहने इत्यादि लेकर फरार हो गया था, जिसकी तलाश पिछले दो सालों से पुलिस कर रही थी. आखिरकार बुधवार, 18 जून 2025 को दोपहर तीन बजे सीओ बैरहना, प्रयागराज के निर्देश आई पुलिस ने छापामार कर आरोपी के पिता ऋषिराज पाल को अपने साथ ले गई है.

बताते चलें कि इसके पूर्व भी एक बार प्रयागराज की करैली थाना पुलिस ने छापा मारा था तब भी आरोपी रामबली पाल फरार हो गया था.

Advertisements
Advertisement