मिर्ज़ापुर: पुरानी रंजिश में सपा कार्यकर्ता की निर्मम तरीके से हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वारदात को तब अंजाम दिया गया है जब वह देर रात अपने घर लौट रहा था उसी समय धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.कुल्हाड़ी से कई बार प्रहार कर हत्या किया जाना बताया जा रहा है. मौके पर गली में जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. मृतक के पिता ने कटरा कोतवाली में नामजद तहरीर दी है जिसमें पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में ले ली है. कटरा कोतवाली के हरना की गली का मामला बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में बुधवार को देर रात मारपीट में 22 वर्षीय युवक प्रियांशु ओझा गंभीर रुप से घायल हो गया. दूसरी ओर इस संदर्भ में घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया है कि, बुधवार, 01 जनवरी 2025 की रात्रि को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत हरना गली तुलसी चौके के पास दो पक्षों में मारपीट हो जाने के कारण एक व्यक्ति प्रियांशु ओझा पुत्र सुरेश चन्द्र ओझा उम्र करीब 22 वर्ष घायल हो गया था. परिवारीजनों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा प्रियांशु की स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया.
वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही प्रियांशु की मृत्यु हो गयी थी. सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा श कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर तथा परिजनों के द्वारा दी गई. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना से सम्बन्धित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लगाई न्याय की गुहार
पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हुई हत्या की घटना को लेकर जहां तरह-तरह की नगर में चर्चा है वहीं मृत युवक के पिता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि, मृतक प्रियांशु समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ था. उधर समाजवादी पार्टी की मिर्ज़ापुर जिला इकाई ने भी घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रकट किया है.