उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं मझवां विधानसभा से सपा उम्मीदवार ने बड़ा आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से यहां की पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को मतदान से रोकने और बूथ सेक्टर अध्यक्षों को पुलिस द्वारा उठा लिए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. प्रशासन ने जहां शांति और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सारी तैयारियों के बीच मतदान होने की बात कही है. वहीं सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर सपा कार्यकर्ताओं नेताओं को मतदान से रोकने का आरोप लगाते हुए मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा में बूथ संख्या 64, 65 से बरैनी सेक्टर अध्यक्ष विजय यादव, बजहां सेक्टर अध्यक्ष गोपाल यादव, अरविन्द यादव को पुलिस उठा ले गई है और कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि मिर्जापुर की मझवां विधानसभा में बूथ सं. 59, 60 से जलालपुर माफी में पुलिस द्वारा मुस्लिम व प्रजापति, यादव मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है, उन्हें मतदान करने से रोका जा रहा है और मतदान प्रभावित किया जा रहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को भेजें गए पत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता पक्ष के दबाव में आकर 397 मझवां विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार गड़बड़ी कर मतदान को प्रभावित करने की शिकायत दर्ज कराई गई है. मांग में कहां किया है कि, मझवां विधानसभा में हो रही गडबड़ियों को तत्काल रोके.
बताया गया है कि मतदान अवसर 20 नवम्बर को 397 मझवां विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले मतदान में पुलिस प्रशासन द्वारा सादे कपड़ों में बिना नम्बर की दो टाटा सूमो गाड़ीयों से पुलिस के लोग गांवों में जाकर मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं, मतदान स्थलों पर जाकर लाइन में खड़े हुए सपा समर्थित मतदाताओं को जबरन बिना नम्बर प्लेट की गाड़ीयों में जबरन बैठाकर ले गये जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.
इसी प्रकार ग्राम बरैनी से समाजवादी पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष विजय यादव, ग्राम बजहा के गोपाल, अरविन्द्र यादव को पुलिस द्वारा जबरन सुबह 6 बजे घर से उठा लिया गया, जिसका अभी तक पता नहीं चला. सपा समर्थित ग्राम कछवां थाना के जलालपुर, थाना देहात कोतवाली के चितावनपुर के बूथो पर विशेषकर मुस्लिम व यादव, बिन्द बाहुल्य ग्रामों में भारी पुलिस बल लगाकर मतदान से रोका जा रहा है, जिससे मतदाता मतदान से वंचित रह जायेगें, बूथ नम्बर 58, 59, 60, 404, 405 में वोटर पर्ची बनाने वाले सपा कार्यकर्ताओं को जो मतदान स्थल से लगभग 400 मीटर की दूरी पर हैं वहां पर तैनात दरोगा, पुलिस के द्वारा लोग जबरन पर्ची और वोटर लिस्ट फांड़ दिया गया और मतदाताओं को डराया व धमकाया जा रहा है.
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ज्योति बिंद ने इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि, उक्त मामलों का तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्यवायी कराना सुनिश्चत करें, जिससे स्वतंत्र, पारदर्शी, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके. समाजवादी पार्टी के इस आरोप है जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं मझवां में शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रहे मतदान के बीच लोग चुनावी चर्चाओं में मशगूल देखे जा रहे हैं.