मिर्ज़ापुर: विश्व विख्यात साहित्यिक संस्था ‘साहित्य मंडल नाथद्वारा, राजस्थान’ ने प्रति वर्ष आयोजित होने वाले श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह में मिर्ज़ापुर की युवा कवयित्री व लेखिका सृष्टि राज को गीता देवी काबरा स्मृति बाल श्री सम्मान 2025 प्रदान किया है. यह सम्मान सृष्टि राज की पुस्तक ‘दर्पण में बचपन’ के लिए प्रदान किया गया.
इसके पूर्व इस पुस्तक पर सृष्टि राज को बाल साहित्य संवर्धन संस्थान, कानपुर द्वारा भी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. सृष्टि राज मिर्ज़ापुर के विंध्यवासिनी महाविद्यालय में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और निरंतर साहित्य लेखन कर रही हैं. साहित्य मंडल, नाथद्वारा साहित्यिक संस्था ने इसी समारोह में मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ साहित्यकार आनंद अमित को साहित्य में विशेष योगदान के लिए साहित्य सुधाकर की मानद उपाधि और डॉ. आर के रामन स्मृति सम्मान से नवाजा. आनंद अमित की छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. यह बीएसएनएल मिर्ज़ापुर में अवर दूर संचार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और सृष्टिराज के पिता हैं. साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के प्रधानमंत्री श्याम देवपुरा ने बताया कि, यह संस्था प्रतिवर्ष पूरे देश से चुनकर अनेक साहित्यकारों को सम्मानित करती है लेकिन ऐसा अवसर दुर्लभ है कि पिता-पुत्री एक साथ सम्मानित हों.
साहित्य मंडल द्वारा सृष्टि राज व आनंद अमित को सम्मान दिए जाने पर मिर्ज़ापुर के साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, प्रसिद्ध नवगीतकार गणेश गंभीर, डॉ. नीरज त्रिपाठी, प्रवीन राठी, प्रसिद्ध संचालक व कवि लल्लू तिवारी, अरविंद अवस्थी, लालब्रत सिंह सुगम, केदारनाथ सविता, डॉ. रमाशंकर शुक्ल, डॉ सुधा सिंह, रमाशंकर सिंह यादव, पूजा यादव, कुलभूषण पाठक, इरफान कुरैशी, सुभाष वर्मा, मिलन प्रजापति, आनंद केसरी, नंदिनी वर्मा, श्रुति जायसवाल, इला जायसवाल आदि ने बधाई दी है.