मिर्ज़ापुर : प्रदेश के राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग संजीव कुमार गौड़ ने आज विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया. तत्पश्चात अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व सत्य प्रकाश सिंह एवं तहसील मड़िहान, चुनार व लालगंज के उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारो तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ बैठक कर विभागीय कार्य प्रगति, विकास कार्यो की समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी ने कहा कि गौड़ जाति के लोगों को प्रमाण पत्र बनाए जाने में शिथिलता बरती जाए. उन्होंने कहा कि तहसील मड़िहान, राजगढ़ व चुनार क्षेत्र में लोगो के सामने समस्याएं आ रही है जिससे वे योजनाओ के लाभ से वंचित रह जा रहे है.
मंत्री ने कहा कि गौड़ जाति के लोगो के द्वारा दिए गए साक्ष्यों का सत्यापन कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत कराया जाए ताकि इन लोगों को अनावश्यक इधर उधर भटकना न पड़े. तत्पश्चात राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन राज्य विन्ध्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी लेेते हुए सोनभद्र के लिए प्रस्थान कर गए.