मिर्जापुर: बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हुई चोरी, बढ़ा आक्रोश

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं, मवेशियों से लगाया, दुकान घरों, वाहनों की बजाए चोरों ने इस बार संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ही खोदकर चुरा ले गए हैं. जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर का मामला। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी होने की जैसे ही जानकारी सुबह लोगों को हुई है आक्रोश बढ़ने लगा है. चोर बाकायदा खोदकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उठा ले गए. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों सहित सपा नेता व सोनभद्र लोकसभा प्रभारी निराला कोल, गप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। सपा जिलाध्यक्ष देवी चौधरी सहित स्थानीय लोगों ने प्रतिमा को खोदकर उठा ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है.

Advertisement1

बताते चलें कि बीते जनवरी महीने में अराजक तत्वों बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ दी थी जिसके बाद प्रशासन ने दूसरी प्रतिमा मंगवाकर स्थापित कराया था. बताते चलें कि जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर चौराहे के पास लगी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को बीती रात्रि में अराजक तत्वों ने मूर्ति को खोदकर उठा ले गए हैं. जिसकी जानकारी सुबह होने पर जैसे ही लोगों को हुई वैसे ही हड़कंप मच गया है.

लोगों ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि अमन चैन बना रहे. मिर्जापुर जनपद के विधानसभा मड़िहान के दीपनगर चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति लगी थी, जिसे बीती रात में गायब कर दी गई, जबकि इसके पहले जनवरी में भी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जहां प्रशासन द्वारा दूसरी मूर्ति लगा दी गई थी. तब जाकर लोगों का आक्रोश थमा था। इस बार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खोदकर उठा ले जाने से तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कोई इसे शांति में खलल डाल माहौल खराब करने की साज़िश करार दे रहा है तो कोई इसे सोची समझी रणनीति का साजिश भरा हिस्सा करार दे रहा है। बहरहाल, हकीकत क्या है, इसमें कौन लोग संलिप्त हैं इसे लेकर लोगों की निगाहें पुलिस की ओर लगी हुई हैं.

वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी लालगंज ने जानकारी देते हुए बताया है कि 18 जुलाई 2025 कि रात्रि को थाना सन्तनगर क्षेत्रांतर्गत दीपनगर चौराहे पर स्थित अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जी की प्रतिमा को किसी अज्ञात द्वारा क्षतिग्रस्त कर दि गया है. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अम्बेडकर पार्क में पुनः नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

Advertisements
Advertisement