Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र आंदोलन हुआ तेज, कई की बिगड़ी हालत, छात्रों ने लगाया यह आरोप

मिर्ज़ापुर: छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर मिर्ज़ापुर नगर के प्रतिष्ठित केबी पीजी कॉलेज के छात्रों अनशन प्रारंभ कर दिया. अनशन के दौरान कई छात्रों की हालत बिगड़ जाने पर हड़कंप मचा रहा है, छात्रों ने कालेज प्रशासन पर हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों की अवहेलना किए जाने का खुला आरोप लगाते हुए हठधर्मिता अपनाने का आरोप लगाया है. कहां है कि छात्रों की मांगों को नजर अंदाज करते हुए हीला- हवाली की जा रही है.

Advertisement

आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज के बाहर सैकड़ों की संख्या में सड़क पर बैठ अनशन प्रारंभ कर दिया था इससे आवागमन बाधित होने के साथ ही साथ काफी संख्या में भीड़ भी एकत्र हो गई थी. छात्रों के उग्र आंदोलन को देखते हुए मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी डट गई थी. छात्रों ने कहा कि हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का हवाला दिए जाने के बाद भी कॉलेज प्रशासन उसे नजरअंदाज करते आया है. छात्रों को तिथि दर तिथि देकर गुमराह किया जा रहा है. छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग सहित छात्रों के शोषण उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि यहां की मनमानी पर लगाम नहीं लग पा रहा है ऐसे में उन्हें विवश होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा है. छात्र आंदोलन के दौरान खुद साथियों के बीमार हो जाने पर छात्रों का आक्रोश और भी भड़क उठा.

इस दौरान छात्रों की हालत बिगड़ने पर अफरा तफरी मची रही. छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास होता रहा है.

Advertisements