मिर्जापुर: ड्रमंडगंज घाटी में हुए भूस्खलन का मलबा हटाने में तेजी से जुटी टीम, नेशनल हाइवे पर आवागमन बाधित

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित मध्यप्रदेश की सीमा से लगने वाले ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में भारी बारिश होने से ड्रमंडगंज घाटी में एक दर्जन से अधिक जगहों पर भूस्खलन होने से पत्थरों और मिट्टी का मलबा गिरकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखर गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे मलबा को हटाने में गुरुवार सुबह से ही एनएचएआई और डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम लगी हुई है.

Advertisement

 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से वाहनों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से बरम बाबा मोड़ के बीच में एक दर्जन से अधिक जगहों पर चट्टानों और मिट्टी का मलबा गिरकर बिखर गया है. इस वर्ष बीते 5 जुलाई को भी भारी बारिश में ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन हुआ था. जेसीबी मशीन की मदद से टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है.

घाटी में पहाड़ों से गिर रहे पानी की तेज धारा में मिट्टी का मलबा हटाने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. एनएचएआई के सहायक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश से ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे मलबे को तेजी से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. बारिश के चलते मलबा हटाने में टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घाटी में गिरे मलबे को जल्द ही हटा दिया जाएगा.

Advertisements