मिर्ज़ापुर: साथियों संग बाणसागर नहर में स्नान करने गया किशोर डूबा, पांच घंटे बाद मिली लाश

मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मुड़पेली सुखतरवा गांव में शनिवार को बाणसागर नहर में साथियों के संग स्नान करने गया सात वर्षीय बालक नहर में डूब गया. जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर खोजबीन में जुट गए. पांच घंटे बाद दो किमी दूर गजरिया पुल के पास बहते हुए मृत अवस्था में पाया गया.

Advertisement1

अदवा बैराज से मेजा लिंक नहर में ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को दोपहर प्रेम कोल का सात वर्षिय पुत्र दीपक अपने साथियों के संग स्नान करने गया था. पानी की तेज धारा में दीपक नहर में डूब गया. साथियों ने घर वापस आकर घटना की जानकारी दी.

मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और पुलिस पहुंचकर खोजवीउन में जुट गए। स्थानीय निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश दूबे ने सिंचाई कर्मियों और पुलिस को सूचना देकर नहर बंद कराया. मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के दौरान दो किमी दूर गजरिया पुल के पास बहते हुए मृत अवस्था में पानी से बाहर निकाला गया.

सूचना पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हंसराज यादव व राजस्व निरिक्षक अशोक दूबे व क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश सिंह व ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण की गई है.

Advertisements
Advertisement