Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: गुंडा टैक्स वसूली का केंद्र बना अस्थाई टोल प्लाजा, केंद्रीय सुरक्षा बल जवान को टोल कर्मियों ने बुरी तरह पीटा

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिला अन्तर्गत वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर स्थित गुंडा टैक्स वसूली का केंद्र बना अस्थाई टोल प्लाजा पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बॉर्डर के सिपाही को टोल कर्मियों ने बुरी तरह पीट दिया. टोल कर्मियों की पिटाई के आगे जवान जीवन की मांगता रहा दुहाई, लेकिन उसकी एक न सुनी गई और टोलकर्मियों द्वारा दबंगई का नंगा खेल खेलते हुए जवान को पीटा जाता रहा है. मामला सामने आने पर जांच में जुटी पुलिस ने टोल कर्मियों विरुद्ध मुकदमा दर्ज की है.

 

जहां एक तरफ 140 करोड़ जनता की रखवाली करने वाले जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा करते है वही टोल कर्मियों की दिनदहाड़े गुंडागर्दी के आगे जवान असहाय बना हुआ रहम की भीख मांगता रहा है.टोलकर्मियों की पिटाई से बुरी तरह घायल जवान को प्राथमिकता उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.पूरा मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के अस्थाई टोल प्लाजा का बताया जा रहा है जो पहले से ही सुर्खियों में बना हुआ है.

 

एक ओर जहां पूरा देश सेना के जवानों के शौर्य के आगे नतमस्तम हुआ है, वहीं मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के अस्थाई टोल प्लाजा पर टोलकर्मीयों ने श्रीनगर में तैनात पैरा मिलिट्री के जवान कमलेश चौहान को मामूली विवाद में लाठी डंडों से पीटते हुए नजर आए और उनका सिर फट गया जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से प्रसारित हो रहा है.

श्रीनगर बीएसएफ पैरा मिलिट्री में तैनात कमलेश चौहान की कुछ दिनों पूर्व शादी थी.जिस वजह से वह छुट्टी पर नगर के कटरा स्थित घर आया हुआ था.बुधवार को वह कार से कुछ साथियों के साथ अस्थाई टोल प्लाजा के पास पहुंचा कि तभी इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरु हो गया.

 

विवाद बढ़ता देख टोलकर्मी जवान की पिटाई करना शुरू कर दिए.जिससे जवान के सिर में काफी चोटें आई इस दौरान दूसरे पक्ष से अस्थाई टोल प्लाजा कर्मी अंशुमान सिंह घायल हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस टोल पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने लाई. प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि टोल पर किसी बात को लेकर मारपीट हुई है.दोनों पक्षों से तहरीर मिली है.मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement