मिर्जापुर: पड़ोसी जनपद प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग शुक्रवार को देर रात बढ़ते हुए लहुरियादह जंगल व ड्रमंडगंज घाटी तक पहुंच गई. पीआरवी पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को जंगल की आग पर वनकर्मियों ने काबू पा लिया.
प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग तेज हवाओं के चलने से बैठकवा जंगल होते हुए ड्रमंडगंज वनरेंज की सीमा में पहुंच गई. सूचना पर पहुंचे वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी वाचर नन्हकू संजय पाठक,जमुना आदि वनकर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गए. आग ड्रमंडगंज घाटी के नेशनल हाईवे से सटे जंगलों तथा बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंच गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वनविभाग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भोर में ड्रमंडगंज घाटी में लगी आग पर काबू पा लिया. वहीं लहुरियादह जंगल की आग पर शनिवार सुबह नौ बजे के करीब वनविभाग की टीम ने काबू पा लिया. जंगल में दोबारा आग न लगने पाए इसके लिए वनविभाग की टीम जंगल में लगातार निगरानी कर रही है. वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी ने बताया कि प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग बढ़ते हुए ड्रमंडगंज क्षेत्र तक पहुंच गई थी. फायर ब्रिगेड की मदद से ड्रमंडगंज घाटी की आग को देर रात में बुझा लिया गया था वहीं लहुरियादह जंगल की आग पर काबू कर लिया गया. आग दोबारा न लगने पाए इसके लिए वनविभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है.