Vayam Bharat

Mirzapur: ‘क्लीन टॉयलेट थीम’ के जरिए शहर को जागरूक करने निकली छात्राओं ने रंगों के संगम के जरिए कही यह बात…

उत्तर प्रदेश सरकार के ‘क्लीन टॉयलेट थीम’ के जरिए शहरों नगरों के शौचालय को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान में छात्राओं की सहभागिता बढ़-चढ़कर देखी जा रही है। लोगों को जागरूक करने निकली मिर्ज़ापुर नगर पालिका क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर नारघाट की छात्राओं ने रंगों के संगम के जरिए स्वच्छ शौचालयों का संदेश देते हुए जगह-जगह वॉल पेंटिंग कर नागरिकों को अपने आस-पास खास कर शौचालयों को स्वच्छ रखने का स्वच्छता भरा संदेश दिया है.

Advertisement

बताते चलें कि पिछले दिनों नगर पालिका अध्यक्ष मिर्ज़ापुर श्याम सुंदर केसरी ने वॉल पेंटिंग के जरिए कूंची चलाकर छात्राओं के इस अभियान को आगे बढ़ने का काम किया था. छात्राओं की अलग-अलग टोली नगर के विभिन्न हिस्सों में जाकर बाल पेंटिंग के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रही है. छात्राओं के संग शिक्षिकाएं भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए रंगों के संगम का महत्व बताते हुए इसका स्वच्छता से क्या नाता हो सकता है, लोगों को बताते हुए जागरूक कर रही हैं. छात्राओं का यह अभियान न केवल लोगों के लिए कौतूहल और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, बल्कि लोगों को इससे प्रेरणा भी मिल रही है.

बड़ी संख्या में अन्य छात्राएं भी किशोरिया इस अभियान से जुड़कर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए बाल पेंटिंग में हिस्सा लेकर ‘क्लीन टॉयलेट थीम’अभियान को गति प्रदान कर रही है.

Advertisements